माईल स्टोन – Written by Vimmi Malhotra
माईल स्टोन अक्सर ठिठक जाते हैं कदम उस मोड़ पर आज भी जहाँ मंजिल ना थी थे दो रास्ते जो एक दूसरे के बिलकुल विपरीत दिशा को जाते थे शायद यहीं तक का साथ था हमारा तुम संग एक दिशा चुनी तुमने और उस ओर बढ़ते गए सालों बाद सब कुछ बदल गया कितनी हरियाली थी यहाँ यहीं पर होता था मिलना हमारा तुम्हारा सभी रितु में यहाँ खड़े वृक्ष हमें देते थे अपनी मीठी छाया अब तो सब विरान नज़र आता है ना तुम ना तुम्हारी परछाईं ना वृक्ष…
Read More