Sat. Apr 20th, 2024

आजकल बालो का गिरना तो एक आम बात है समय से पहले बाल गिर जाना | गंजापन एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है | हम घंठो ट्रैफिक में फंसे रहते है | जिसके कारण गाड़ियों से निकलने वाले धुएं का आसार हमारे बालो पर पड़ता है | जिसके कारण बाल झड़ जाते है | लेकिन इसके लिए आपके आसपास भी अच्छी दवाइया है

१ चुकंदर
चुकंदर के पत्तों को लेकर पानी में उबालें | अब पत्तियों को निचोड़कर अच्छे से पेस्ट बना लीजिए।
अब इस पेस्ट में एक चम्मच हीना मिलाकर अपने सिर पर अच्छे से इस पेस्ट को लगायें।
इस पेस्ट को 25 से 30 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। फिर बालों को धो लें।

२ एग
आप बालों में अंडे का मिश्रण लगाये | 20 मिनट के बाद बालों को ठंडे पानी और शैंपू से धो लें। कुछ हफ्तो तक ऐसा करने से बालों की ग्रोथ होना शुरु हो जाएगी।

३ प्‍याज
3 प्‍याज और फिटकरी टुकड़ा ले | उसके बाद प्‍याज का रस निकालकर इसमें फिटकरी घिसकर इसमें मिला लें। बालों को अच्‍छे से धोकर उन्हें सूखाकर ही यह लेप लगायें, इसे १० घंटे बालों में लगा रहने दें, अगर तकलीफ हो तो बालों में तौलिया लपेट लें। उसके बाद बालों को अच्‍छे से धों ले ताकि इसकी बदबू चली जाये। इसे सप्‍ताह में दो बार प्रयोग करें।

४ शहद
थोड़ा सा शहद, कैस्‍टर तेल, अंडे की जर्दी, एक चम्‍मच रम और विटामिन A और E के कैप्‍सूल को लेकर अच्‍छे से मिश्रण बना लें। इस मिश्रण को पूरे बाल में लगायें और हल्‍के गरम तौलिये से बालों को लपेटकर 1 घंटे के लिए छोड़ दीजिए। बालों को धोने के लिए शैंपू प्रयोग कर सकती हैं।

——- आकाश गोखले ———

(Visited 54 times, 1 visits today)

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *